बरेली: महापौर प्रत्याशी डॉ. आईएस तोमर को राष्ट्रीय लोकदल ने दिया समर्थन
बरेली, अमृत विचार। सपा के समर्थन के बाद निर्दलीय महापौर प्रत्याशी आईएस तोमर और मजबूत होते जा रहे हैं। उनका मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी डॉ. उमेश गौतम से होगा। वहीं, राष्ट्रीय लोकदल ने अपना समर्थन डॉक्टर आईएस तोमर को दिया है।

राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष मोहम्मद मतलूब अपने समर्थकों के साथ महापौर प्रत्याशी डॉक्टर आईएस तोमर के कार्यालय पर पहुंचे। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ समर्थन दिया है। इस मौके पर उनके लोगों ने जोरदार स्वागत किया। डॉक्टर आईएस तोमर का काफिला दिन-पर-दिन बढ़ता जा रहा है। उनके समर्थन में लोग आने लगे हैं, इससे वे एक मजबूत प्रत्याशी के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव: सपा ने फिर दोहराई 2012 की कहानी, एक बार फिर ऐन मौके पर बदला प्रत्याशी
