Haldwani News: तेज रफ्तार कार पलटी, युवा केबल कारोबारी की मौत, दो दोस्तों को आईं मामूली चोटें 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। देर रात युवा कारोबारी की तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई। कई गुलाटी खाकर कार बीच सड़क पलट गई और इस हादसे में युवा कारोबारी की मौत हो गई। जबकि कार सवार दोनों दोस्त मामूली रूप से घायल हुए है। मौत की खबर से कारोबारी के घर में मातम छाया है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सौंप दिया। 
   
करायल चतुर सिंह निवासी उमंग खड़का (26) पुत्र खड़क सिंह खड़का का डिश केबल का पुराना काम है। टीपीनगर पुलिस के मुताबिक उमंग गुरुवार को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने दो दोस्तों के साथ गया था। देर रात तीनों वापस लौट रहे थे। महर्षि स्कूल से फूलचौड़ की ओर जाने वाली सड़क पर कार अचानक पलट गई। 

हादसे में तीनों दोस्त घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में तीनों को सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उमंग की मौत हो गई। जबकि कार सवार अन्य दोस्तों को ज्यादा चोटें नहीं आईं। घटना के बाद पुलिस ने इसकी सूचना उमंग के परिजनों को दी। 

देर रात परिजन अस्पताल पहुंचा। हालांकि घटना किन परिस्थितियों में हुई यह अभी साफ नहीं है। चर्चा है कि सड़क किनारे गड्ढे की वजह से तेज रफ्तार कार पलटी है। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

संबंधित समाचार