हल्द्वानी: प्राचार्यों को उपस्थिति अब मेल से भेजनी होगी दून 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रदेश के कई महाविद्यालयों के प्राचार्य कॉलेज में अनुपस्थित रहते हैं। उनकी अनुपस्थिति से शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। कई राजकीय महाविद्यालयों में प्राचार्य किसी सप्ताह आ ही नहीं रहे हैं, या हफ्ते में एक या दो दिन ही कॉलेज में उपस्थित हो रहे हैं। महाविद्यालय में इनके आने-जाने का कोई समय नहीं है।

प्राचार्यों को सिर्फ वेतन से मतलब रह गया है। प्राचार्यों की अनुपस्थिति से कर्मचारी बेखौफ हो गए हैं। ऐसा शिकायती पत्र संयुक्त निदेशक प्रो. एएस उनियाल को प्राप्त हुआ है। उन्होंने शिकायत पत्र का संज्ञान लेते हुए उपस्थिति को लेकर आदेश जारी किए हैं। इसके अनुसार प्राचार्यों को अब अपनी बायोमैट्रिक उपस्थिति की हर माह की रिपोर्ट मेल से क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून भेजनी होगी।