Almora News: एक मई से खाद्यान्न का वितरण नहीं करेंगे गल्ला विक्रेता, जिला पूर्ति निरीक्षक को भेजा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। लंबित बिलों के भुगतान समेत अपनी अनेक मांगों पर कार्रवाई ना होने से सस्ता गल्ला विक्रेताओं में खासा आक्रोश व्याप्त है। विक्रेताओं ने अपनी मांगों पर कार्रवाई ना होने पर अब राशन वितरण ठप करने की चेतावनी दी है। इस संबंध में शहरफाटक के गल्ला विक्रेताओं ने जिला पूर्ति निरीक्षक को एक ज्ञापन भी भेजा है। 

ज्ञापन में सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने कहा है कि वह लंबे समय से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और राष्ट्रीय खाद्यान्न योजना के तहत बांटे गए राशन के लंबित पड़े बिलों के भुगतान की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार और संबंधित विभाग उनकी मांग पर कोई गौर नहीं कर रहा है। 

गल्ला विक्रेता अधिकारियों को कई बार अपनी मांग से अवगत करा चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी उन्हें भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिस कारण उन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गल्ला विक्रेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पर शीघ्र कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वह एक मई से राशन का वितरण ठप कर देंगे। 

ज्ञापन में कुंदन सिंह, विक्रम सिंह, दीवान सिंह, पूरन सिंह, भूपाल सिंह, खडक़ सिंह, मुकेश पांडे, शिवराज सिंह, पान सिंह, नंदन सिंह, नरेंद्र सिंह आदि गल्ला विक्रेताओं ने हस्ताक्षर किए हैं। 

यह भी पढ़ें- Ranikhet News: 30 अप्रैल को होगा माउंटेन बाइक रैली का आयोजन, 52 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

संबंधित समाचार