बरेली: महिलाओं के सशक्तिकरण पर शोध कर दी मौखिक परीक्षा
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग में शोध छात्र सतीश चंद्र ने स्थानीय स्वशासन में महिलाओं की भूमिका- बरेली जनपद में महिला सशक्तिकरण के विशेष संदर्भ में विषय की शोध से पूर्व मौखिक परीक्षा दी। परीक्षा प्राचार्य प्रो. ओपी राय, विश्वविद्यालय के विधि संकायाध्यक्ष प्रो.अमित सिंह, पीएचडी कोर्स वर्क समन्वयक प्रो. मनमीत कौर, प्रो. नीलम गुप्ता, प्रो. पंपा गौतम, प्रो. आरके गुप्ता, प्रो. सदरे आलम, प्रो. नूर उल हक, प्रो. अर्चना गिरी और प्रो. एसी त्रिपाठी की उपस्थिति में संपन्न हुई।
सतीश चंद ने शोध कार्य प्रो. वंदना शर्मा के निर्देशन में बरेली के विशेष संदर्भ में पंचायती राज एवं नगर निगम संस्थाओं में महिलाओं की भागीदारी और उससे जुड़े प्रश्नों को लेकर किया है। इस अवसर पर राजनीति शास्त्र में शोध विषयों के नए आयाम और शोध भाषा पर डॉ. अमित सिंह और डॉ. निरुपम शर्मा ने व्याख्यान दिए। शोध छात्र अंकित, सीमा, सौम्या और समिति द्वारा विभिन्न विषयों पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन भी दिए गए।
ये भी पढे़ं- नगर निकाय चुनाव: साइकिल की सपोर्ट से दौड़ेगी जीप, कोई चलाएगा रिक्शा तो किसी को उठाना पड़ेगा हथौड़ा
