नगर निकाय चुनाव: साइकिल की सपोर्ट से दौड़ेगी जीप, कोई चलाएगा रिक्शा तो किसी को उठाना पड़ेगा हथौड़ा
बरेली, अमृत विचार। निकाय चुनाव में नामांकन प्रकिया के बाद निर्दलीय उम्मीदवारों को उनके सिंबल वितरित कर दिए गए हैं। जिसमें महापौर पद के सबसे प्रबल दावेदार साइकिल की सपोर्ट से जीप को दौड़ाएगें। बरेली नगर निकाय चुनाव में महापौर के पद के लिए 13 उम्मीदवार उतरे हैं। जिसमें पांच भाजपा, कांग्रेस समेत पांच पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। इस बार सपा प्रत्याशी के नामांकन पर्चा वापस लेने पर सपा मैदान में नहीं है। हालांकि वह निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर आईएस तोमर को चुनाव लड़ा रही है। अब साइकिल की सपोर्ट से जीप दौड़ेगी। डॅाक्टर तोमर समेत सात निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं।
जिसमें कड़ा मुकाबला भाजपा उम्मीदवार उमेश गौतम व निर्दलीय उम्मीदवार डॉक्टर तोमर का माना जा रहा है। कांग्रेस की तरफ से हाथ के निशान के पार्टी सिंबल पर डॉक्टर कुलभूषण त्रिपाठी मैदान में उतारे गए हैं। वहीं आम आदमी पार्टी ने भूपेंद्र कुमार मौर्या पर भरोसा जताया है। बसपा के हाथी पर यूसुफ खान सवार हैं। तो आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी से मोहम्मद सरताज पतंग के निशान से मैदान में हैं। इरशाद अली छत का पंखा, नरेश कुमार पानी की बोतल, बनवारी लाल पानी का नल, रहीस मियां वृक्ष, राकेश बाबू कश्यप को रिक्शा, साकिर अली अल्वी हथौड़ा और संजय को पहिया चुनाव चिन्ह मिला है। आवंटित प्रतीक मिलने के बाद सभी उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। अब वह अपने प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली: सिपाही पर 'लव जिहाद' का आरोप, facebook पर दोस्ती...फिर नाम छिपाकर दुष्कर्म
