Bihar Police Vacancy 2023: बिहार पुलिस में होगी बंपर भर्ती, 21 हजार कॉन्स्टेबल पदों के लिए निकलेगी बहाली
Bihar Police Vacancy 2023: पुलिस की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बिहार सरकार जल्द ही राज्य पुलिस बल में 56 ट्रांसजेंडर लोगों सहित 21,391 कांस्टेबलों की बंपर भर्ती निकालने की तैयारी में है। इसके लिए प्रक्रिया शुरू करेगी।
बिहार पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (मुख्यालय) जेएस गंगवार का कहना है कि सरकार ने पुलिस बल में 1,288 सब-इंस्पेक्टर और 194 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की भर्ती करने की भी योजना बनाई है।
#BiharPolice में शीघ्र ही सिपाही के 21,391 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी,,,,
— Bihar Police (@bihar_police) April 28, 2023
अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय), बिहार के द्वारा दिनांक-28.04.2023 की प्रेस वार्त्ता में दी गई जानकारी :-https://t.co/7HsCabbnME
एडीजी ने कहा, 'यह राज्य पुलिस बल में बिहार सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर भर्ती होगी। कुल मिलाकर 21,391 कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी, जिनमें 7,903 महिलाएं और 56 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। भर्ती प्रक्रिया इस महीने के अंत तक शुरू होगी और इस साल दिसंबर तक पूरी हो जाएगी।' उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस में हर 500 नियुक्तियों पर एक ट्रांसजेंडर की नियुक्ति का प्रावधान है।
नियम के अनुसार, अगर भर्ती करने वाले अधिकारियों को ट्रांसजेंडर समुदाय से उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिलता है, तो रिक्तियों को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा और इन पदों को ओबीसी उम्मीदवार भरेंगे। पुलिस अधिकारी ने कहा, 'ट्रांसजेंडर समुदाय से संबंधित लोग, जो बिहार पुलिस में सेवा करना चाहते हैं, उन्हें अपने लिंग के बारे में एक प्रमाण पत्र भी देना होगा।'
ये भी पढ़ें- UP Board Result 2023: हाईस्कूल में सीतापुर की प्रियांशी ने किया यूपी Top, IAS बन देश सेवा को बताया लक्ष्य
