Dehradun News: छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े, जमकर चले रॉड व लाठी-डंडे, कई घायल, एक गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृत विचार। दो कॉलेजों के छात्रों के बीच जमकर लाठी डंडे चले जिसके बाद दोनों कॉलेज प्रबंधन ने बड़ा एक्शन लेते हुए आरोपियों छात्रों को निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार मारपीट मों दोनों कॉलेजों के छात्र घायल हुए हैं। वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। 

मामला, प्रेमनगर स्थित उत्तरांचल विश्वविद्यालय और बीएफआइटी कॉलेज के छात्रों के बीच का है। मामूली कहासुनी के बाद दोनों कॉलेजों के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें कई छात्र घायल हुए हैं, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना में शामिल  आट छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, इसके साथ ही एक छात्र को गिरफ्तार भी किया है। प्रेमनगर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट के अनुसार, आयुष सक्सेना मूल निवासी बाजपुर, ऊधमसिंहनगर वर्तमान निवासी प्रेमनगर ने बताया कि वह उत्तरांचल विश्वविद्यालय में पढ़ता है।

गुरुवार को वह अपने दो दोस्तों के साथ कॉलेज जा रहा था। वह तीनों कॉलेज गेट पर पहुंचे, जहां उन पर कॉलेज के बीबीए के छात्र अभिनव मलिक, बीबीए के छात्र दिव्यांश, बी फार्मा के छात्र सारंग गिल, सक्षम खटाना, मन्नत चौधरी, हिमांशु तोमर, रक्षित गहलोत व बीएफआइटी कॉलेज के छात्र रितिक गुज्जर ने उन पर हमला कर दिया।

आरोपियों ने रॉड और लाठी-डंडों से उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। इस पर पुलिस ने सभी आरोपी आठ छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित सारंग गिल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें- Gadarpur News: धारदार हथियारों से प्रधान के बेटे पर किया जानलेवा हमला, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार