Tehri News: चंबा-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर कार पलटी, पांच लोग घायल, दो की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

टिहरी, अमृत विचार। चंबा-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर ताछला के निकट सुबह एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें पांच लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। 

शनिवार की सुबह एक कार ऋषिकेश से उत्तरकाशी की ओर जा रही थी। इसी दौरान कार सड़क पर पलट गई। कार में पांच लोग सवार थे। सभी घायलों को 108 से सीएचसी खाड़ी ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के  बाद दो लोगों को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। 
नरेंद्रनगर थानाध्यक्ष नदीम अहतर ने बताया कि दुर्घटना में अनिता पुत्री देवेश्वर निवासी रोतल घमरी उत्तरकाशी, लक्ष्मी प्रसाद पुत्र देवेश्वर, सुलोचना देवी पत्नी मोहन मिश्रा , रुद्र देवी पत्नी काशी राम, केदार दत्त पुत्र मोहन मिश्रा निवासी घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें- Dehradun News: निजी कंपनी के अकाउंटेंट के घर से करोड़ों का कैश बरामद, जांच में जुटा इनकम टैक्स

संबंधित समाचार