Pakistan: पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा के स्पीकर ने सदन की बहाली के लिए खटखटाया अदालत का दरवाजा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

लाहौर। पाकिस्तान में ताजा घटनाक्रम में पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा विधानसभाओं के अध्यक्षों ने विधानसभाओं को बहाल करने के लिए अदालतों का रुख किया है। पाकिस्तानी अखबार द न्यूज ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी परवेज इलाही के हवाले से अपनी रिपोर्ट में खबर दी है।

इलाही ने कहा, “ खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब विधानसभा अध्यक्षों ने इमरान खान से बात की और फिर विधानसभाओं की बहाली के लिए अदालतों में याचिका दायर की। उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि याचिकाएं कब और किस अदालत में दायर की गईं। शरीफ परिवार की आलोचना करते हुए इलाही ने कहा कि उन्होंने हमेशा बदले की राजनीति की। उन्होंने कहा कि राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करना और उन्हें गोलबंद करना उनकी आदत है। 

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शरीफ परिवार ने पहले अवैध कदम उठाए और फिर बातचीत शुरू की, लेकिन शायद उन्हें नहीं पता था कि यह इमरान की पार्टी है। पाकिस्तान लोकतांत्रिक आंदोलन (पीडीएम) के साथ बातचीत कर रही टीम को खान ने कहा है कि अगर उनके इरादे गलत हैं तो उन्हें बातचीत छोड़कर वापस लौट जाना चाहिए।

 इस बीच पीटीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने इस बात से इनकार किया कि पीटीआई ने सरकार के साथ बातचीत के बीच पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा (केपी) की प्रांतीय विधानसभाओं की बहाली के लिए अदालतों का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने ट्वीट के जरिए गैर-जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग के लिए मीडिया की आलोचना करते हुए कहा कि किसी भी टीवी चैनल ने इसे प्रसारित करने से पहले कहानी की तथ्य-जांच करने की जहमत नहीं उठाई। उन्होंने कहा, “यह हमारे मीडिया की स्थिति है। 

ये भी पढ़ें:- क्रीमिया के तेल भंडार केंद्र में ड्रोन टकराने से लगी आग, रूसी अधिकारी ने दी जानकारी

संबंधित समाचार