हल्द्वानी: दूसरी के चक्कर में पड़ कर दो बच्चों के पिता ने गंवाई जान

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

खुद को बाथरूम में कैद कर खाया जहर, जान देने से पहले बनाया वीडियो

वीडियो में लिया एक महिला का नाम, धोखा और बदनामी की वजह से दी जान

हल्द्वानी, अमृत विचार। दूसरी के चक्कर में पड़ कर दो जवान बच्चों के पिता को जान गंवानी पड़ गई। जान देने से पहले उसने खुद को बाथरूम में कैद किया और फिर वीडियो बनाया। जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार एक महिला को ठहराया। गंभीर हालत में परिजन उसे लेकर सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचे। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। 

40 वर्षीय ये युवक जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा का रहने वाला था और यहां अपनी पत्नी व छोटे बेटे के साथ रहता था। जबकि बड़ा बेटा दूसरे प्रदेश में नौकरी करता है। ऑटो चलाने वाले 40 वर्षीय युवक की पत्नी की कुछ समय पहले तबीयत खराब हो गई थी। जिस पर उन्हें एसटीएच में भर्ती कराया गया था। यहां एक अन्य मरीज के साथ एक और महिला तीमारदारी में थी।

मृतक ने जान देने से पहले बनाए वीडियो में आरोप लगाया कि उपचार के दौरान उक्त महिला ने उससे नजदीकी बढ़ाई। जबकि वह जानती थी कि वह न सिर्फ शादीशुदा है, बल्कि उसके दो जवान बेटे भी हैं। बहरहाल, दोनों में नजदीकियां बढ़ी और कुछ दिन के लिए दोनों लापता हो गए। महिला, युवक को अपने एक रिश्तेदार के घर ले गई और कुछ ही दिनों में दोनों के बीच चल रहा सबकुछ खुल कर सामने आ गया।

हालांकि युवक की पत्नी ने बहुत ज्यादा इसका विरोध नहीं किया। जान देने से पहले बनाए वीडियो में युवक ने कहा, उसकी प्रेमिका ने उसे धोखा दिया है। अब वह न अपने परिवार के सामने मुंह दिखाने लायक रहा, न रिश्तेदारों में और न ही ऑटो स्टैंड में। इसीलिए वह जान दे रहा है और इसकी जिम्मेदार सिर्फ उसकी प्रेमिका है। ये वीडियो युवक ने जान देने से पहले खुद को बाथरूम में कैद कर बनाया। परिजनों का कहना है कि वह आरोपी प्रेमिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। 

 

संबंधित समाचार