चमोली: महिला पहलवानों के समर्थन में किया धरना प्रदर्शन 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

कर्णप्रयाग, अमृत विचार। जंतर-मंतर पर प्रर्दशन कर रही महिला पहलवानों के समर्थन में केंद्र सरकार को जगाने के लिए कर्णप्रयाग में लोगों ने थाली बजाकर प्रदर्शन किया। गुस्साए लोगों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।

वक्ताओं ने कहा कि कॉमनवैल्थ से लेकर ओलंपिक तक देश की झोली पदकों से भरने वाले पहलवान नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका आरोप है कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह, महिला पहलवानों का यौन शोषण करते हैं, इसलिए उनके विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए। 

कहा महिला खिलाड़ियों के यौन शोषण के आरोपी के खिलाफ एफ़आईआर करवाने के लिए भी उच्चतम न्यायालय को हस्तक्षेप करना पड़ा रहा है। ऐसा ही चलता रहा तो देश भर में खेल में करियर बनाने की इच्छुक युवतियों के लिए घर से बाहर निकलना ही मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने प्रकरण की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच कराने की मांग भी उठाई।

इस मौके पर इंद्रेश मैखुरी राज्य सचिव भाकपा (माले), सुभाष गैरोला पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, मुकेश नेगी जिलाध्यक्ष कांग्रेस, बीरेंद्र मिंगवाल व्यापार संघ अध्यक्ष, मदनमोहन चमोली, किशन बिष्ट, अरविंद चौहान, सुभाष रावत, राजेंद्र नेगी, कुशल बिष्ट, बीना कुंवर, राकेश कोटियाल, गौतम मिंगवाल, देवराज रावत, भगवती थपलियाल, अनूप चौहान, आयुष नेगी, आयुष राज, जयविशाल रावत, पुष्कर रावत, अजयकिशोर भंडारी, रामदयाल, संदीप कुमार आदि थे।

 

संबंधित समाचार