लखनऊ: जल संरक्षण को लेकर बीबीएयू में 'संचय जल-बेहतर कल' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

जवाहर नवोदय विद्यालय की पहली क्षेत्रीय एल्युमनी मीट 2023 का भी आयोजन

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी स्थित बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के अटल बिहारी सभागार में जल शक्ति अभियान के अंतर्गत बीबीएयू, एनसीसी और नवोदय विद्यालय समिति ने 'संचय जल-बेहतर कल' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें जल शक्ति अभियान के साथ 'संचय जल-बेहतर कल' पर खुलकर संवाद हुआ और नवोदय के छात्रों ने जल संचय पर अपने-अपने अनुभव भी साझा किये। इस दौरान नवोदय लखनऊ संभाग की क्षेत्रीय एल्युमनी मीट 2023 का भी आयोजन किया गया। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शैक्षणिक संयुक्त आयुक्त ज्ञानेंद्र कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार शामिल हुए। साथ ही डॉ राजश्री और डॉ मनोज दढ़वाल आयोजक की भूमिका में रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ज्ञानेंद्र कुमार ने कहा कि दो विद्यालयों से शुरू नवोदय आज 649 विद्यालयों तक पहुंच गया हैं। सीबीएसई बोर्ड में अधिकतम स्कोर जवाहर नवोदय विद्यालय का रहता है। देश ऐसा कोई संस्थान नहीं है जहां जेएनवी जैसे शिक्षक सुबह 4 बजे से उठकर रात 10 बजे तक विद्यार्थियों से कनेक्ट रहते हैं। उन्होने आगे कहा कि लगातार जल का दोहन धरा की उर्वरा शक्ति को कम कर रहा है। कम वर्षा से भूजल घट रहा है। जिससे जल संकट बढ़ रहा है, इसे रोकने के लिए हम सभी को आगे आना पड़ेगा। वहीं जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने कहा कि जल संरक्षित करना, हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने लोगों से जल को संरक्षित करने की अपील की और कहा कि जल को संरक्षित करने के लिए प्रत्येक नागरिक को संकल्प लेना होगा।

बता दें कि कार्यक्रम के दौरान एनसीसी कैडेट ने जल संरक्षण और संवर्धन पर आधारिक पोस्टर का प्रदर्शित किया। इसके अलावा छात्र शुभम अहाके ने मोनो एक्ट के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण को लेकर जागरूक किया और पानी के महत्त्व को बताया। वहीं जल शक्ति अभियान की समन्वयक डॉ राजश्री ने कहा कि जीवन जल सबसे जरुरी है। जल संरक्षण को सरकार विभिन्न योजनाओं को चला रही है। हमें भी सरकार की योजनाओं के साथ जल को संचय करने में अपना योगदान दें। 

इस अवसर पर विवि कुलसचिव अश्वनी कुमार सिंह, पोस्ट मास्टर जनरल वाराणसी परिक्षेत्र, इंजीनियर कृष्ण कुमार यादव, चीफ इंजीनियर डीएलडब्लू वाराणसी रणविजय वर्मा, आईआरएस स्वामी प्रकाश पांडे, आईआरएस डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स नई दिल्ली डॉ.मनोज चौधरी, अमरावती ग्रुप लखनऊ के डायरेक्टर श्रीकांत मिश्रा, सर्वेश श्रीवास्तव, तूलिका साहू, अमित कुमार, रईसर, डॉ.उमेश चंद्र, डॉ.राजवीर गंगवार प्रमुख रूप से शामिल हुए। नवोदय विद्यालय समिति की ओर से डॉ. नरेंद्र, सोमेश पुनिया, एस. के. माहेश्वरी, जनार्दन उपाध्याय, अर्चना मिश्रा, अतेन्द्र, डॉ. नित्या वर्मा, डॉ. रामचंद्र, वेद प्रकाश, प्रज्ञा, रामधन, केशव, हरी गुप्ता आदि मौजूद रहे।

ये:भी पढ़ें:- लखनऊ: निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा झटका, शहर अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव 'अज्जू' BJP में हुए शामिल

संबंधित समाचार