लखनऊ: रोडवेज बसों की आनलाइन सेवा डाटा तैयार करने का कार्य पूरा

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

परीक्षण सफल होने पर कल से शुरु हो जायेंगी आनलाइन बुकिंग

अमृत विचार, लखनऊ। राज्य सड़क परिवहन निगम की आनलाइन डाटा हैक होने के बाद दोबारा फिर से डाटा तैयार करने का कार्य पूरा हो गया है। नई व्यवस्था के तहत ऑनलाइन सेवाएं शुरू करने की रिपोर्ट बन गई है। इसकी टेस्टिंग सोमवार को परिवहन निगम मुख्यालय के कमांड सेंटर पर होगी। उम्मीद है कि आईटी सेल की ओर से सफल परीक्षण होने पर 2 मई की रात 12 बजे से रोडवेज बसों की सभी ऑनलाइन सेवाएं बहाल हो जाएंगी।

इसके बाद रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों को ईटीएम से टिकट मिलने लगेंगे। बस स्टेशनों पर बंद टिकट कांउटर खुल जाएंगे। जहां यात्री बसों के सीटों की तत्काल और एडवांस बुकिंग करा सकेंगे। बसों की एमएसटी बननी भी शुरू हो जाएगी। प्रधान प्रबंधक आईटी यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत ऑनलाइन सेवाएं शुरू करने की रिपोर्ट बन गई है। सुरक्षा मानकों को परखने के बाद फिर ऑनलाइन सेवाएं शुरू कर दी जाएगी। 25 अप्रैल की रात परिवहन निगम का डाटा हैक होने के बाद सभी आनलाइन सेवाएं ठप चल रही है। रोडवेज से सफर के दौरान मैनुअल टिकट यात्रियों को दिया जा रहा है। आनलाइन सेवाएं प्रभावित होने से जहां कंडक्टरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था वहीं यात्री परेशान हैं।

ऑनलाइन बुकिंग वाली बसें नहीं होंगी निरस्त
क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज पुंडीर ने बताया कि जिन यात्रियों ने पूर्व में ऑनलाइन बसों में सीटें बुक कराई हैं। वह बसें तय समय से बस स्टेशनों से रवाना होंगी। कैसरबाग,आलमबाग बस अड्डों से चलने वाली बसें अपने तय समय सारणी से चलेंगी। बसों को निरस्त नहीं किया गया है।

 

ये भी पढ़ें -Breaking News : पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में बम होने का अलर्ट, रोकी गई ट्रेन- एक घंटे से हो रही जांच

संबंधित समाचार