बरेली: लाइक और कमेंट के लालच में सिपाही ने गंवाए 5.12 लाख, ऐसे हुआ ठगी का शिकार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। साइबर ठग लोगों को यूट्यूब पर लाइक और कमेंट पर 50 रुपये देकर पहले कमाई का झांसा देते हैं और बाद में टॉस्क देकर गाढ़ी कमाई को हड़प जाते हैं। साइबर ठगों जाल में पुलिस लाइन में तैनात सिपाही भी फंस गया। सिपाही से 5.12 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। सिपाही की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पुलिस लाइन में तैनात सिपाही नितिन कुमार ने बताया कि पहले उन्हें यूट्यूब पर वीडियो को लाइक और कमेंट करने पर 50 रुपये दिए जाने का झांसा दिया गया। जब लाइक और कमेंट करने लगे तो उसके बाद वीडियो लाइक और कमेंट करने के लिए टेलीग्राम पर ऑनलाइन टॉस्क दिया गया। बताया कि पहले एक हजार रुपये का टॉस्क दिया गया।

पूरा करने पर उन्हें 1300 रुपये मिले। इसके बाद 10 हजार रुपये का टॉस्क दिया गया, जिसे पूरा करने पर 10400 रुपये मिले। इसके बाद उससे 90 हजार, 1.50 लाख और 1.20 लाख रुपये खाते में जमा कराए। जब पैसे निकालने को कहा तो ठगों ने 1.50 लाख रुपये टैक्स के जमा करने को कहा। रुपये जमा करने के बाद भी रुपये नहीं निकले। तब उसे लगा कि अब वह ठगों के चक्कर में फंस गया है। तब उसने शिकायती पत्र देकर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। सिपाही ने बताया कि अब भी उसके टेलीग्राम के अकाउंट के माध्यम से रुपये डालने का लालच देते हैं।

प्रेमनगर में एक बुजुर्ग के साथ हुई ठगी
इससे पहले प्रेमनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्ग को भी इसी तरह का टॉस्क दिया गया था। टॉस्क पूरा करने पर उन्हें भी पहले जालसाजों ने लालच में फंसाया और बाद में टॉस्क पूरा करने के नाम पर करीब 4 लाख रुपये की ठगी कर ली। बुजुर्ग ने पत्नी के गहने बेचकर टॉस्क पूरा किया था। हालांकि बाद में साइबर सेल ने जालसाजों के खाते होल्ड कर दिए थे। वहीं बुजुर्ग की शिकायत पर प्रेमनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें- बरेली: बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों के खिलाफ चलेगा अभियान, वसूला जाएगा जुर्माना

संबंधित समाचार