बरेली: बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों के खिलाफ चलेगा अभियान, वसूला जाएगा जुर्माना

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नगर के कई नामी स्कूलों के पास भी नही हैं स्कूल की मान्यता

बरेली, अमृत विचार। जिले में बिना मान्यता के कई स्कूल चल रहे हैं। ऐसे स्कूलों पर रोक लगाने के लिए जल्द ही सख्त अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए डीआईओएस और बीएसए ने रूपरेखा तैयार की है। अधिकारियों के औचक निरीक्षण में फर्जी पाए जाने पर स्कूल संचालकों पर जुर्माने के साथ संबंधित धाराओं में एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।

बीते शैक्षिक सत्र में भी बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सघन अभियान चलाया गया था और कई स्कूलों के अमान्य रूप से फर्जी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी। विभागीय सूत्रों अनुसार नगर क्षेत्र में 80 से अधिक स्कूल बगैर मान्यता के संचालित हैं। कई नामी स्कूल भी हैं जिनकी मान्यता नहीं है। कई नामी स्कूल बरसों से पुरानी मान्यता पर ही चल रहे हैं और नियमानुसार दस्तावेजों का नवीनीकरण भी नहीं कराया है।

अधिकारियों की ओर से तैयार रूपरेखा के मुताबिक बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों को बंद किया जाएगा। वहीं इन विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों का दाखिला नजदीकी राजकीय, सहायता प्राप्त या वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दिलाया जाएगा।

बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों को पूर्ण रूप से बंद कराया जाएगा। साथ ही फर्जी तरीके से विद्यालय संचालन में लिप्त पाए जाने पर संचालक से एक लाख रुपये जुर्माना भी वसूला जाएगा---विनय कुमार, बीएसए।

यह भी पढ़ें- Bareilly: चालान से बचने को लगाई फर्जी नंबर प्लेट, गिरफ्तार

संबंधित समाचार