लखनऊ : भाजपा प्रत्याशियों को कई समुदायों का मिला समर्थन, महापौर प्रत्याशी ने किया जनसम्पर्क  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर की महापौर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल ने रविवार को पूर्व विधानसभा के तहत राजीव गांधी द्वितीय वार्ड के पार्षद प्रत्याशी अरुण कुमार तिवारी,गोमतीनगर वार्ड के पार्षद प्रत्याशी शैलेंद्र राय डब्बू,पेपर मिल कॉलोनी वार्ड के पार्षद प्रत्याशी  राजेश सिंह गब्बर और विवेकानंद पुरी  वार्ड के पार्षद प्रत्याशी नूपुर शंखधर के साथ जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान जनता का भारी समर्थन भाजपा प्रत्याशी को मिल रहा है। महापौर प्रत्याशी ने लखनऊ सदर स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया । निकाय चुनाव में जीत के लिए गुरुद्वारे में पंजाबी समाज ने अरदास की गई। 

इसके पश्चात महापौर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल गोमती नगर स्थित अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में ब्राह्मण एकता महासभा द्वारा आयोजित बैठक में शामिल हुई। ब्राह्मण एकता महासभा लखनऊ महापौर प्रत्याशी व पार्षद प्रत्याशियों को सभी ने समर्थन देते हुए आगामी 4 मई को नगर निकाय चुनाव में भारी मतों से विजय बनाने का आश्वासन व आशीर्वाद प्रदान किया। इसी कड़ी में महापौर प्रत्याशी कायस्थ समाज की ओर से आयोजित बैठक में शामिल हुई । जिसमें लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा व युवा भाजपा नेता उपस्थित रहे। इस दौरान कायस्थ समाज के ओपी श्रीवास्तव व अन्य लोगों ने महापौर व पार्षद प्रत्याशियों को निकाय चुनाव में समर्थन का ऐलान किया। 

लखनऊ कैंट में उत्तर रेलवे इंदौर हॉस्पिटल में पार्षद प्रत्याशी नूतन नायक के साथ संपर्क किया व रेलवे मेंस यूनियन के संग बैठक कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में समर्थन की अपील की। खाटू श्याम मंदिर में दर्शन किए तत्पश्चात उत्तर विधानसभा के विधायक नीरज बोरा की उपस्थिति में वैश्य समाज की बैठक खाटू श्याम मंदिर में हुई जिसमें वैश्य समाज द्वारा भाजपा को समर्थन दिया गया। महापौर प्रत्याशी  सुशांत गोल्फ सिटी शहीद पथ पर स्थित इस्कॉन टेंपल में दर्शन करने पहुंची। खर्कवाल ने सरोजनी नगर प्रथम की पार्षद प्रत्याशी गीता देवी गुप्ता व राजा बिजली पासी द्वितीय वार्ड की  पार्षद पिंकी रावत के साथ वार्ड में जनसंपर्क किया। 

महापौर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल ने कहा लखनऊ में नवीन सड़कों का निर्माण कराया जाएगा । निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए नवीन कान्हा आश्रय स्थल की स्थापना की जाएगी। इस अवसर पर ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष अंजनी कुमार मिश्रा, महासचिव राजेश शर्मा व सैकड़ों की संख्या में ब्राह्मण महासभा के सदस्य उपस्थित  रहें ।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: निकाय चुनाव में ड्यूटी प्राप्त न करने वाले कार्मिकों को अंतिम मौका, कल उपस्थित न हुए तो होगी एफआईआर

संबंधित समाचार