सलमान खान को मिल रहीं धमकियों पर कंगना रनौत बोलीं- देश सुरक्षित हाथों में है, डरने की जरूरत नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान पर कुछ दिनों से जान का खतरा मंडरा रहा है। सलमान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं।  धमकियों को देखते हुए मुंबई पुलिस द्वारा दबंग खान Y+ कैटेगिरी की सिक्योरिटी दी गई है। हालांकि, एक इंटरव्यू में सलमान ने खुद को मिल रही धमकियों पर बात की। सलमान ने कहा कि भारत में दिक्कत है और वो दुबई में ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं। अब सलमान के बयान पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने रिएक्ट किया है।

'देश सुरक्षित हाथों में है, डरने की जरूरत नहीं है'
एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा- हम एक्टर्स हैं। सलमान खान को केंद्र सरकार की तरफ से सिक्योरिटी दी जा रही है। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से भी पूरी सेफ्टी दी जा रही है। डरने की कोई बात नहीं है। कंगना ने आगे कहा- जब मुझे धमकी मिली थी, तब मुझे भी सरकार की तरफ से सिक्योरिटी दी गई थी। देश आज सुरक्षित हाथों में है। हमें किसी चीज से डरने की जरूरत नहीं है।

'मैं हर जगह फुल सिक्योरिटी के साथ जा रहा हूं, लेकिन...'
दरअसल, सलमान खान ने अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा- मैं हर जगह फुल सिक्योरिटी के साथ जा रहा हूं। यहां पर (दुबई) में हूं, तो किसी चीज की जरूरत भी नहीं है। यहां पर पूरी तरह से सेफ है। भारत के अंदर थोड़ा सा है प्रॉब्लम। आपको बता दें कि सलमान खान इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर सुर्खियों में है। फिल्म को रिलीज हुए दस दिन हो चुके हैं और फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं वर्ल्ड वाइड भी फिल्म 150 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है। 

ये भी पढ़ें : 'जवान' में डबल रोल में नजर आएंगे शाहरुख खान! सिनेमाघरों में इस दिन रिलीज होगी फिल्म

संबंधित समाचार