Haldwani News: व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट से मिलकर की जाम से निजात दिलाने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने महानगर में बढ़ती जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह से जाम से निपटने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने की मांग की। 

कहा कि इसमें व्यापार मंडल प्रशासन का पूरा सहयोग करेगा। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर ने कहा कि शहर अवैध अतिक्रमण की जद में आता जा रहा है। सुशीला तिवारी अस्पताल, जेल रोड, कालाढूंगी रोड, मुखानी, तिकोनिया, रोडवेज, रेलवे रोड में कोई ऐसी जगह नहीं है, जहां अवैध अतिक्रमण न हो। 

मांग करने वालों में कार्यवाहक अध्यक्ष अजय कृष्ण गोयल, महामंत्री नेत्र बल्लभ जोशी, पार्षद विनोद दानी, घनश्याम वर्मा, आरिफ खान, जगजीत सिंह चड्ढा, रमेश चंद्र उपाध्याय शामिल थे।

यह भी पढ़ें- Haldwani News: नेता प्रतिपक्ष ने मनरेगा को आवंटित बजट में कटौती पर उठाये सवाल, बोले- सिर्फ 30 दिन मिलेगा रोजगार

संबंधित समाचार