Haldwani News: अस्पताल पहुंचने से पहले किसान की मौत, परिवार में कोहराम
हल्द्वानी, अमृत विचार। घर से कहीं जाने की बात कह कर निकला किसान लौट कर घर नहीं पहुंचा। उसके नंबर पर फोन किया तो पुलिस से किसान के मौत की खबर मिली। सड़क हादसे में किसान के मौत की संभावना जताई जा रही है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
नयागांव अमरिया पीलीभीत उत्तर प्रदेश निवासी गुरजीत सिंह (34) पुत्र मिंदर सिंह एक किसान थे। पुलिस के मुताबिक रविवार की शाम गुरजीत घर से कहीं जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटे। परिजनों ने उनके नंबर पर काल किया तो पुलिस ने रिसीव किया और हादसे की जानकारी दी।
इससे पहले पुलिस ने घायल को उपचार के लिए डॉ. सुशीला तिवारी भेज दिया था, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सोमवार को हल्द्वानी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें- Haldwani News: एक्शन में अधिकारी... दूषित पानी की शिकायत पर जेई ने किया निरीक्षण, जल्द मिलेगा साफ पानी
