संभल: बरात चढ़ाकर घर लौट रहे युवक की हादसे में मौत, मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद बबराला बदायूं मार्ग पर तोड़ा दम

गुन्नौर (संभल), अमृत विचार। बैंड-बाजा बजाकर कर पैदल घर जा रहे युवक को बबराला बदायूं मार्ग पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद वह सड़क पर पड़ा रहा। समय पर इलाज न मिलने की वजह से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। 

नगर पंचायत गुन्नौर के मोहल्ला सराय निवासी नसीम (28 ) बैंड बाजा बजाता था। सोमवार देर रात गुन्नौर में ही बरात चढ़ाकर पैदल घर जा रहा था। बबराला बदायूं मार्ग पर अज्ञात वाहन ने नसीम को टक्कर मार दी। इसके बाद चालक वाहन को लेकर मौके से भाग गया। सड़क पर गिरने से नसीम के सिर में गहरी चोट लग गई। काफी देर तक वह घायल अवस्था में सड़क पर ही पड़ा रहा। जिससे उसकी मौत हो गई। 

कुछ देर बाद किसी ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर परिजनों को जानकारी दी। सूचना मिलने पर परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे।  मृतक के भाई वसीम की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

ये भी पढ़ें- संभल: घुटनों तक जलभराव और कीचड़ से होकर निकली वृद्धा की शवयात्रा

संबंधित समाचार