संभल: घुटनों तक जलभराव और कीचड़ से होकर निकली वृद्धा की शवयात्रा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

ग्रामीणों ने प्रधान से कहा पर गाली गलौज करते हुए नहीं सही कराया रास्ता

संभल, अमृत विचार। संभल जिले के ब्लाक मुख्यालय वाले गांव पंवासा में रास्ते में जलभराव और कीचड़ की वजह से वृद्धा के अंतिम संस्कार में दिक्कतें खड़ी हो गईं। मजबूरन जलभराव एवं कीचड़ के बीच से  वृद्धा की शवयात्रा को लेकर परिजन निकले। इस घटना से बड़ा सवाल यह खड़ा हुआ कि जब ब्लाक मुख्यालय के गांव का यह हाल है तो दूरस्थ गांव में विकास का सच क्या होगा।

सरकार गांवों के विकास के लिए बड़ा बजट दे रही है लेकिन सरकारी पैसे की बंदरबाट की वजह से कई गांव में विकास कागजों तक ही सीमित है। इन गांव के लोग कीचड़ व जलभराव के बीच से होकर गुजरने को मजबूर हैं। जनपद संभल के गांव पंवासा में ग्रामीणों की तमाम गुहार के बावजूद डाकखाना रोड कश्यप मुहल्ला में सड़क का निर्माण और पानी निकासी का इंतजाम नहीं हो सका है। यह हालात तब हैं जबकि महज तीन सौ मीटर दूरी पर बीडीओ का कार्यालय भी है। 

कार्यालय में बीडीओ, एडीओ पंचायत और ग्राम पंचायत सचिव भी बैठते हैं। 30 अप्रैल को कश्यप मुहल्ला की वृद्धा त्रिवेणी की मौत हुई। इसी बीच बरसात होने पर रास्ते में जलभराव और गंदगी का माहौल बन गया तो वृद्धा का अंतिम संस्कार नहीं हो सका। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने रास्ता सही कराने के लिए ग्राम प्रधान से संपर्क किया। आरोप है कि ग्राम प्रधान ने उल्टे ग्रामीणों से गाली गलौज की। इतना तक कहा कि रास्ता नहीं होगा। अंतिम संस्कार हो या न हो। तब ग्रामीण मजबूर हो गए और वृद्धा के अंतिम संस्कार के लिए कदम बढ़ा दिए। 

ग्रामीणों ने सोमवार को दोपहर में वृद्धा की अर्थी कंधों पर रखकर जलभराव और कीचड़ के बीच से  ही शवयात्रा निकाली। ग्रामीणों ने घुटनों तक जलभराव एवं गंदगी के बीच दिक्कतों से जूझते हुए शवयात्रा निकाली और दोपहर करीब दो बजे शमशान घाट में ले लाकर वृद्धा का अंतिम संस्कार किया। इस मामले को लेकर वृद्धा के बेटे सावंती समेत कई ग्रामीणों ने लिखित में जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है।

लंबे समय से खराब है रास्ता
गांव पंवासा के ग्रामीणों की मानें तो पानी निकासी नहीं होने के कारण रास्ता खराब है। रास्ते में अकसर जलभराव हो जाता है। जिसकी शिकायत पूर्व में कई बार उच्चाधिकारियों से भी की गई है लेकिन सिस्टम की अनदेखी के कारण आज तक हालात नहीं बदल सके। अब जबकि वृद्धा की मौत हुई तो बड़ी समस्या सामने आ गई क्योंकि ग्रामीण अर्थी को लेकर जलभराव और कीचड़ के बीच से निकले।

स्कूल भी नहीं जा पाते बच्चे
रास्ता खराब होने के कारण बच्चों के भविष्य भी उज्जवल नहीं हो पा रहा। ग्रामीणों का कहना है कि रास्ता खराब होने के कारण स्कूलों के बच्चों को आने जाने में परेशानी होती है। कई बार तो ऐसे हालात बनते हैं कि बच्चे कई-कई दिनों तक स्कूल नहीं जा पाते। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई भी चौपट होती है।

डीएम से लगाई गुहार
गांव पंवासा के ग्रामीणों ने पूरे मामले को लेकर जिलाधिकारी मनीष बंसल से लिखित शिकायत की है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई कराने और रास्ता सही कराने की मांग की है। शिकायतकर्ताओं में सावंती, मुकुल, श्रीपाल, चेतराम, राजू, बाबूराम, कपिल, अंशु, अमर सिंह, नितिन, अमर सिंह, बाबूराम आदि हैं।

ये भी पढ़ें- संभल: मतदाताओं को लुभाने के लिए नेताजी ने झाड़ू से साफ की नाली, वीडियो वायरल

संबंधित समाचार