बरेली : शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

26 अप्रैल को युवती को पता चला आरोपी है शादीशुदा, शिकायत करने पर आरोपी और उसकी पत्नी ने पीटा

बरेली, अमृत विचार। खुद को अविवाहित बताकर युवक ने युवती को प्रेम जाल में फंसाया। शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले में एसएसपी के आदेश पर बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बारादरी थाना क्षेत्र की युवती ने बताया कि एक वर्ष पहले उसकी मुलाकात इज्जतनगर के अहलादपुर निवासी सत्यप्रकाश उर्फ सत्या से हुई थी। दोनों एक दूसरे से बातचीत करने लगे। सत्यप्रकाश ने खुद को अविवाहित बताकर उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा।

आरोप है कि एक दिन सत्यप्रकाश उसे छोटी विहार स्थित अपने घर ले गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया।आरोपी ने कई बार उसके साथ संबंध बनाए। 26 अप्रैल को युवती को पता चला कि युवक पहले से शादीशुदा है। आरोप है कि घर में सत्यप्रकाश की पत्नी मीरा और रवि नाम के व्यक्ति ने उसके साथ मारपीट की।

ये भी पढ़ें- बरेली: नगर निकाय चुनाव से पहले ट्रक से 510 पेटी शराब बरामद, आठ पर FIR

संबंधित समाचार