खटीमा: हाथी के झुंड ने मचाया उत्पात, नर्सरी तोड़ी 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

खटीमा, अमृत विचार। कच्ची शराब माफिया की ओर से किलपुरा वन रेंज में नदी नालों के किनारे बनाए गए अड्डों में रखी शराब व लाहन खाने हाथियों का झुंड पहुंच गया। मंगलवार देर शाम से रातभर आधा दर्जन हाथियों ने नर्सरी को भी तहस नहस कर दिया। रेंजर जीवन चंद्र उप्रेती ने इस बात की पुष्टि की।

बता दें कि किलपुरा वन रेंज के आलाबिरदी गांव से सटे नदी नालों में कच्ची शराब माफिया के सक्रिय रहने की चर्चा आम है। पुलिस की ओर से समय-समय पर अभियान चलाया जाता है, लेकिन कच्ची शराब माफिया अभियान खत्म होते ही फिर सक्रिय हो जाते हैं। मंगलवार शाम को भी हाथियों का झुंड आलाबिरदी से सटे नदी नालों में घुस आया और कच्ची शराब माफिया के अड्डे में घुसकर शराब व लाहन खा गया। रेंजर उप्रेती ने बताया हाथी झुंड ने नर्सरी को भी तहस नहस कर दिया।

 

संबंधित समाचार