खटीमा: सरकारी जमीन पर बनी मजार को किया ध्वस्त

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

प्रशासन ने डेढ़ माह पहले दी थी सूचना

प्रतापपुर नंबर दो में कई वर्ष पहले बनाई फक्कड़ पीर मजार  

खटीमा, अमृत विचार। प्रशासन ने सीमांत क्षेत्र में भी सरकारी जमीन पर बने धार्मिक स्थलों के खिलाफ बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को प्रशासन ने प्रतापपुर नंबर दो में सरकारी रास्ते की भूमि पर बनी एक मजार को ध्वस्त कर दिया है।

एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए डेढ़ माह पहले संबंधित लोगों को अवगत किया गया था। फक्कड़ पीर मजार के नाम से कई वर्षों से यह मजार बनी हुई थी। प्रशासन ने बताया कि क्षेत्र में रेलवे, वन विभाग आदि सरकारी भूमि पर बने धार्मिक स्थलों के बारे में जानकारी लेकर कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि उत्तराखंड की भाजपा की धामी सरकार सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए धार्मिक स्थलों के क्रम में वर्तमान में हटाने की कार्रवाई अमल में ला रही है। शासन से सरकारी भूमि में बनी इस मजार को हटाने के निर्देश मिले थे। यह मजार प्रतापपुर नंबर 2 में सरकारी रास्ते में दर्ज भूमि में बनी है। इसके लिए डेढ़ माह पहले हटाने के लिए सूचना दे दी थी।

अब तक मजार को नहीं हटाने पर यह कार्रवाई की जा रही है। प्रतापपुर नंबर दो निवासी जेपी रैना ने बताया कि उन्होंने कई वर्ष पहले फक्कड़ पीर की मजार बनाई थी। एसडीएम बिष्ट ने बताया कि क्षेत्र में वन भूमि में रेलवे भूमि में अतिक्रमण कर बनाए धार्मिक स्थलों के बारे में संबंधित विभागों को पत्र भेजकर जानकारी ली जा रही है। राजस्व टीम में एसडीएम के साथ तहसीलदार शुभांगिनी, मनीष, राजस्व विभाग कई कर्मी शामिल रहे।

कई स्थानों से हटाया अतिक्रमण 

पुलिस ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जसपुर में मुख्य मार्ग, सुभाष चौक लकड़ी मंडी रोड, ठाकुरद्वारा बस स्टैंड, गांधी पार्क आदि स्थानों पर  अतिक्रमण हटाया। इस दौरान सड़क पर खड़े किए गए ठेले हटाए। अतिक्रमण हटाने पर लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ 81 व 83 पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की। 

 

संबंधित समाचार