लालकुआं: नगीना कालोनी के सैकड़ों मकानों को खाली करने का नोटिस चस्पा
रेलवे ने दी 10 दिन की मोहलत, लोगों की रेल कर्मियों से हुई नोकझोंक
खुद न हटाने पर रेलवे हटाएगा अतिक्रमण, कब्जेदार से वसूलेगा खर्चा
लालकुआं, अमृत विचार। रेलवे प्रशासन, वन विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने लालकुआं की नगीना कॉलोनी में 200 से अधिक मकानों को खाली कराने के लिए 10 दिन की मोहलत का नोटिस उनके घरों में चस्पा कर दिया है। 10 दिन के भीतर रेल भूमि से स्वयं अतिक्रमण हटाने की सख्त हिदायत दी है।
बुधवार की प्रातः रेलवे विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर काठगोदाम रोशन लाल जायसवाल के नेतृत्व में रेलवे प्रशासन, वन विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम नगीना कॉलोनी पहुंची। यहां उन्होंने लोगों के घरों में नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई शुरू कर दी।
इस दौरान लोगों की नोटिस चस्पा कर रहे रेल कर्मियों के साथ नोकझोंक भी हुईं। उन्होंने रेलवे प्रशासन पर बार-बार उत्पीड़न का आरोप लगाया है। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यदि तय समय के दौरान कॉलोनी वासियों ने स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया तो रेलवे प्रशासन कब्जा हटाएगा। इस दौरान की जाने वाली कार्रवाई का संपूर्ण खर्च की वसूली कब्जा धारक से की जाएगी।
इधर सीनियर सेक्शन इंजीनियर काठगोदाम रोशन लाल जायसवाल ने बताया कि लालकुआं रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण के लिए तत्काल भूमि की जरूरत है। इसी को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
नोटिस चस्पा करने वाले कर्मचारी एवं अधिकारियों में सीनियर सेक्शन इंजीनियर लालकुआं आई के मल्ल, जेई विशाल सिंह, दिनेश चंद्र कश्यप, राजस्व विभाग के कानूनगो रमेश चन्द्र, पटवारी सुनीता लोहनी आदि शामिल रहे। इस दौरान अधिकारियों ने नगीना कालोनी में मजार का निरीक्षण कर उसे हटाने के लिए आवश्यक रणनीति तय की।
