Ghajini 2: गजनी 2 से कमबैक करेंगे आमिर खान! अल्लू अरविंद के साथ 4-5 फिल्मों पर की चर्चा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपनी सुपरहिट फिल्म गजनी के सीक्वल गजनी 2 में काम करते नजर आ सकते हैं। आमिर खान ने फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक ले रखा है।'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और 'लाल सिंह चड्ढा' की असफलता के बाद आमिर खान ने फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया है। 

चर्चा है कि आमिर खान इन दिनों दक्षिण भारतीय सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद के साथ मिलकर अगली फिल्मों पर चर्चा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्ममेकर अल्लू अरविंद ने आमिर खान के साथ गजनी 2 को लेकर एक विचार साझा किया है।

 फिल्म गजनी में आमिर खान ने बिजनेसमैन संजय सिंघानिया का किरदार निभाया था। फिल्म गजनी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। निर्माता अल्लू अरविंद ने संजय सिंघानिया के इसी किरदार को आगे लेकर गजनी 2 की भूमिका बनाई है, जिसके लिए आमिर खान से चर्चा चल रही है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो जल्दी ही इसे लेकर मेकर्स एक बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- कटरीना-दीपिका का दिखेगा धमाकेदार एक्शन, YRF के स्पाई यूनिवर्स फिल्म में करेंगी काम

संबंधित समाचार