बहराइच में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, चालक फरार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मटेरा, बहराइच, अमृत विचार। नानपारा बहराइच मार्ग पर गुरुवार को बाइक सवार युवकों को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दोनों घायलों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। जबकि हादसे के बाद से चालक मौके से फरार हो गया है।

बिहार निवासी नन्हे (38) पुत्र अज्ञात मटेरा थाना क्षेत्र के मटेरा चौराहे पर पिंचर बनाने की दुकान का संचालन करते थे। जबकि बाराबंकी जनपद के अकबरपुर थाना क्षेत्र के बाबागंज निवासी चंद्रभान (35) पुत्र रामनिवास श्रमिक था। दोनों साथ में मजदूरी भी जिले के हिस्सों में करने के लिए जाते थे। गुरुवार को दोनों मजदूरी के लिए रुपईडीहा क्षेत्र में गए थे। इसके बाद दोनों वापस बाइक से मटेरा चौराहा आ रहे थे।

नानपारा बहराइच मार्ग पर मटेरा थाना क्षेत्र में डिहवा पेट्रोल टंकी के पास बहराइच की ओर से आ रही ट्रक ने तेज रफ्तार में बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों घायल होकर हाईवे पर गिर गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ने इलाज के लिए भेजा, लेकिन रास्ते में दोनों की मौत हो गई।

जिस पर मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक आरडी मौर्या ने बताया कि दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रक को नानपारा टोल प्लाजा के पास पकड़ लिया गया है। चालक मौके से फरार हो गया है, उसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:-UP Nikay Chunav 2023 : बारात जाने से पहले पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचा दूल्हा

संबंधित समाचार