UP Nikay Chunav 2023 : बारात जाने से पहले पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचा दूल्हा
प्रयागराज, अमृत विचार। निकाय चुनाव के मद्देनजर शंकरगढ नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 12 में मतदान करने की ऐसी ललक पहली बार देखने को मिली है। यहां एक दूल्हा सज धज कर पोलिंग बूथ पर पहुंचा और अपने मत का प्रयोग किया साथ ही लोगो से वोटिंग करने की अपील की।
बता दें कि शंकरगढ़ के वार्ड नम्बर 12 के रहने वाले अंकित कुमार की आज बारात जानी है। लेकिन वह बारात जाने के पहले वह वोट करने के लिए अपने वार्ड के बूथ में दूल्हे की ड्रेस में पहुंचा गया। जहां उसे दूल्हे की वेशभूषा मे देख सभी ढंग रह गए। पोलिंग बूथ पर वह अपने परिवार और साथियों के साथ पहुंचकर मतदान किया और लोगो से वोट करने की अपील भी की।
दूल्हा अंकित ने बताया कि मतदान करना मेरा अधिकार है, जिससे कारण मैं अपने मताधिकार का प्रयोग करने आया हूं। जब से मुझे मताधिकार का अधिकार मिला तब से आज तक सभी चुनावों में मैंने अपने मताधिकर प्रयोग किया हूं।
ये भी पढ़ें - अमेठी: किसान से रिश्वत लेने का लेखपाल का ऑडियो वायरल, पहले भी लगते रहे हैं आरोप
