रुद्रपुर: नाले में मिला 8 फीट का मगरमच्छ, एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। सिडकुल चौकी इलाके में नैनीताल-हल्द्वानी स्थित एक नाले में वयस्क मगरमच्छ निकलने से लोगों में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पिंजरे में कैद किया। 

जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर एक बजे के करीब कुछ लोग नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग स्थित नाले के समीप खड़े हुए थे कि अचानक नाले के अंदर से तेज हलचल शुरू होने लगी। कुछ देर बाद नाले के अंदर आठ से दस फिट का वयस्क मगरमच्छ दिखाई दिया। सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन, सिडकुल पुलिस चौकी और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने मगरमच्छ को पिंजरे में कैद किया। 

इस अवसर पर डीएफओ वैभव कुमार, एसडीओ सती देव, राजू दास, रेंजर शशि वर्धन अधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी, आलम मलिक, देवेंद्र आर्या, जीवन चंद, सिडकुल चौकी प्रभारी पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।


वन विभाग की टीम करवाएगी उपचार 

प्रभागीय वन अधिकारी वैभव कुमार ने बताया कि संभवत: नाले में मिला मगरमच्छ भी पानी के तेज बहाव में बहकर आया होगा। मगरमच्छ के अलावा अन्य वन्य जीव भी अपना रास्ता भटक सकते हैं। इसके लिए वन विभाग की एक टीम पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाएगी। रेंजर शशि वर्धन अधिकारी ने बताया कि मगरमच्छ को रेस्क्यू कर लोहे के पिंजरे में रखा गया है। उस दौरान मगरमच्छ चोटिल भी हो सकता है। ऐसे में मगरमच्छ का चौबीस घंटे उपचार करने के बाद ऐसे स्थान को चिह्नित किया जाएगा, जहां मगरमच्छ सुरक्षित और तादाद में ज्यादा होंगे। इसके बाद छोड़ दिया जाएगा।

 

 

संबंधित समाचार