रुद्रपुर: भाजपा नेता ने दरोगा पर लगाया मारपीट का आरोप

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप में अपने परिचित की पैरवी करने गए भाजपा के मंडल मीडिया प्रभारी और एक कार्यकर्ता ने दरोगा पर मारपीट का आरोप लगाया है, जिससे गुस्साए कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और दरोगा के निलंबन की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द दरोगा पर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
गुरुवार को एसएसपी कार्यालय परिसर में प्रदर्शन करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि सिविल लाइन रामपुर यूपी के मदन लाल ने वर्ष 2010 में ट्रांजिट कैंप इलाके में एक प्लाट खरीदा था। जिस पर वही का रहने वाला एक व्यक्ति रेता-बजरी डालकर कब्जा करने की कोशिश कर रहा था। इसी मामले को लेकर अपने परिचित शिकायतकर्ता के साथ भाजपा मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र गंगवार और उनके साथ प्रदीप राठौर पैरवी कर रहे थे।
आरोप था कि बुधवार को वह प्लाट के सामने टुकटुक पर बैठे थे कि अचानक थाना ट्रांजिट कैंप के दरोगा पूरन तोमर पुलिस कर्मियों के साथ आए और अभद्रता करते हुए भाजपा के मंडल मीडिया प्रभारी व कार्यकर्ता से मारपीट करने लगे। उनको घसीटकर थाने ले गए और फिर हाथापाई की। सूचना मिलते ही भाजपा नेता थाने में इकट्ठा होने लगे। आरोप है कि प्रभारी निरीक्षक दरोगा का पक्ष लेते हुए मामले को रफा दफा करने की कोशिश करने लगे।
उन्होंने एसएसपी को ज्ञापन देकर दरोगा को निलंबित करने की मांग की। आगाह किया कि यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो सीएम से मुलाकात की जाएगी। इस मौके डीके गंगवार, नगर अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, मनोज मदान, जीके शर्मा, विजय डे, हिमांशु रस्तोगी, विधान राय, छोटे लाल, धर्मेद्र राठौर, मुक्ता प्रसाद, गोविंद कुमार, गिरीश राठौर, रविंद्र कुमार, दीपक दिवाकर आदि मौजूद रहे।
विधायक की तल्खी के बाद दरोगा का हुआ तबादला
रुद्रपुर। भाजपा के मंडल मीडिया प्रभारी से हाथापाई प्रकरण को लेकर विधायक शिव अरोरा ने एसएसपी और सीओ से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने तल्खी भरे अंदाज में कहा कि भाजपा के किसी भी कार्यकर्ता के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही प्रकरण की जांच करने से पहले दरोगा का तबादला करने की भी मांग की। जिस पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कार्रवाई करते हुए दरोगा पूरन सिंह तोमर को थाना ट्रांजिट कैंप से थाना गदरपुर तबादला कर दिया। बावजूद कार्यकर्ता दरोगा के निलंबन पर अड़े रहे।
भाजपा नेताओं के साथ मारपीट प्रकरण का अभी तक कोई शिकायती पत्र सामने नहीं आया है। यदि पुलिस कार्यालय या फिर पीड़ित द्वारा कोई शिकायती पत्र दिया जाता है तो मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, दरोगा का स्थानांतरण किया जा चुका है।
-अनुषा बडोला, सीओ सदर, रुद्रपुर