लखनऊ : मोबाइल फोन जमा कराने को लेकर सुरक्षा कर्मियों और मतदाताओं में हुई झड़प

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

 नियमानुसार मतदाताओं से पोलिंग सेंटर में प्रवेश से पूर्व जमा कराये गये मोबाइल

लखनऊ, अमृत विचार। चुनाव आयोग के नियमानुसार मतदान केंद्र के अंदर किसी भी तरह का मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर जाना मना रहता है। पर गुरुवार को निकाय चुनाव के मतदान के दौरान जोन-1 में कई पोलिंग सेंटर्स पर मोबाइल फोन जमा कराने को लेकर सुरक्षा कर्मियों व मतदाताओं के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई।

दरअसल कैसरबाग थाना क्षेत्र में रिसालदार पार्क के समीप स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय में बने पोलिंग सेंटर पर दोपहर करीब 2:10 बजे कुछ मतदाता मतदान करने पहुंचे तो सेंटर के प्रवेश द्वारा पर तैनात सुरक्षा जवानों ने उनसे मोबाइल फोन जमा करने को कहा। मतदाओं ने इनकार किया तो सुरक्षा कर्मियों और मतदाताओं के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई। अंतत: सुरक्षा कर्मियों ने नियमावली के बारे में मतदाताओं को बताया। इसके बाद मोबाइल फोन जमा करने को लेकर मतदाताओं को सेंटर के अंदर प्रवेश दिया गया। वहीं लालकुआं में गुरु गोविंद सिंह मार्ग पर स्थित इंडस्ट्रियल इंटर कॉलेज पोलिंग सेंटर में भी दोपहर करीब 3:14 बजे कुछ मतदाओं से सुरक्षा जवान मोबाइल जमा करने को कहते दिखे। मोबाइल जमा करने के बाद ही मतदाताओं को सेंटर के अंदर प्रवेश दिया गया।

सेंटर्स पर कहीं भी नहीं लिखी थी सूचना

दरअसल पोलिंग सेंटर्स पर कहीं पर भी मोबाइल फोन व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जमा कराने के संदर्भ में कोई सूचना नहीं लिखी गई थी। पोलिंग सेंटर्स में लगाये गये बैनर्स में भी इसका जिक्र नहीं किया गया था। इसके कारण नियम से अनभिज्ञ कई मतदाताओं ने सुरक्षा कर्मियों की बात को अनसुना किया।

यह भी पढ़ें : अयोध्या पहुंचे बृजभूषण ने संतों से लिया आशीर्वाद

संबंधित समाचार