IPL 2023 : रोमांचक मुकाबले में KKR ने हैदराबाद के मुंह से छीनी जीत, ऐसी रही पूरे मैच की कहानी

केकेआर ने जीत के साथ प्लेऑफ की संभावनाएं जिंदा रखीं 

IPL 2023 : रोमांचक मुकाबले में KKR ने हैदराबाद के मुंह से छीनी जीत, ऐसी रही पूरे मैच की कहानी

हैदराबाद। नीतीश राणा (42) और रिंकु सिंह (46) की महत्वपूर्ण पारियों के बाद आखिरी ओवर में वरुण चक्रवर्ती की संकटमोचक गेंदबाजी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांचक मुकाबले में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद को पांच रन से मात दी।

केकेआर ने सनराइजर्स के सामने 172 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में सनराइजर्स 166 रन तक ही पहुंच सकी। सनराइजर्स को एक समय पर 30 गेंदों में 38 रन की दरकार थी जबकि एडेन मार्करम (41) और हेनरिक क्लासेन (36) पिच पर पांव जमा चुके थे। इस समय तक सनराइजर्स सुरक्षित स्थिति में थी लेकिन शार्दुल ठाकुर ने क्लासेन का विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया।

क्लासेन के बाद मार्करम और मार्को जानसन भी एक के बाद एक पवेलियन लौट गए। अब्दुल समद (18 गेंद, 21 रन) ने हांलांकि मेजबान टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा। सनराइजर्स को जब आखिरी ओवर में नौ रन की जरूरत थी तब नीतीश ने गेंद चक्रवर्ती को सौंप दी। चक्रवर्ती ने आखिरी ओवर में अब्दुल समद को आउट करते हुए मात्र तीन रन दिए और केकेआर को एक यादगार जीत दिलाई।

केकेआर इस समय अंक तालिका में आठ अंकों के साथ आठवें स्थान पर है और उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हैं। सनराइजर्स नौ मैचों में छह अंकों के साथ नौवें स्थान पर बरकरार है। केकेआर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गये। उनके जोड़ीदार ओपनर जेसन रॉय ने 19 गेंदें खेलीं लेकिन वह भी सिर्फ 20 रन ही बना सके।

वेंकटेश अय्यर (चार गेंद, सात रन) का विकेट गिरने के साथ केकेआर ने पावरप्ले में 49 रन बनाये, जिसके बाद रिंकु और नीतीश ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिये 40 गेंद पर 61 रन की साझेदारी हुई। केकेआर 10 ओवर में 90 रन बनाने के बाद बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी लेकिन नीतीश का विकेट गिरने के बाद पारी की रफ्तार थम गयी।

मार्करम ने अपनी ही गेंद पर नीतीश का कैच लपक कर उन्हें पवेलियन भेजा। रिंकु ने कुछ देर के लिये रसल के साथ भी पांचवें विकेट के लिये 31 रन जोड़े। रसल 15 गेंद पर 24 रन बनाने के बाद मयंक मारकांडे का शिकार हो गये। रिंकु सिंह ने केकेआर को सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाने का संघर्ष जारी रखा, हालांकि दूसरे छोर से सुनील नरेन (एक रन) और शार्दुल ठाकुर (आठ रन) एक के बाद एक पवेलियन लौट गये।

पारी का आखिरी ओवर टी नटराजन के नाम रहा, जिन्होंने रिंकु का विकेट लेने और हर्षित राणा को आउट करने के साथ सिर्फ तीन रन दिये। अनूकुल रॉय सात गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे। नीतीश ने 31 गेंद पर तीन चौकों और तीन छक्कों के साथ 42 रन बनाये। रिंकु ने 35 गेंद पर चार चौकों और एक छक्के के साथ 46 रन का योगदान दिया। अन्य बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण टीम 20 ओवर में 171 रन तक ही पहुंच सकी। 

ये भी पढ़ें- IPL 2023 : शीर्ष स्थान पर दावा मजबूत करने के लिए भिड़ेंगी राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें 

ताजा समाचार