हल्द्वानी: जमरानी बांध के प्रभावितों की प्राप्त आपत्तियों पर हुई सुनवाई
पसतोला गांव से प्राप्त 19 आपत्तियों में से 16 पर हुई सुनवाई तिलवाड़ी और मोरकुटिया गांव की आपत्तियों पर सुनवाई होना बाकी एडीएम अशोक जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक
हल्द्वानी, अमृत विचार। जमरानी बांध में प्रभावित ग्रामीणों की प्राप्त आपत्तियों पर एडीएम अशोक जोशी की अध्यक्षता में जमरानी कार्यालय में बैठक कर आपत्ति देने वाले लोगों का पक्ष सुना। बैठक में पसतोला गांव के 19 लोगों की आपत्तियों के सापेक्ष 16 लोग आए हुए थे जिनका पक्ष सुना गया।
परियोजना प्रबंधक हिमांशु पंत ने बताया कि ए श्रेणी में शामिल करने के लिए लगाई गई इन आपत्तियों में अधिकांश आपत्तियों का निराकरण कर लिया गया है। शेष मामलों के निराकरण के लिए जिलाधिकारी स्तर पर लीगल सेल बनाई जाएगी जिसमें जिला शासकीय अधिवक्ता होंगे।
प्रभावित तीन गांवों में पसतोला गांव की सुनवाई हुई जबकि तिलवाड़ी और मोरकुटिया गांव की सुनवाई होनी बाकी है। इन शेष गांवों के लोगों की प्राप्त आपत्तियों पर भी जल्द सुनवाई की जाएगी। इस मौके पर जमरानी बांध परियोजना के डीजीएम बीबी पांडे, जिलेदार सुभाष तिवारी, सहायक परियोजना प्रबंधक मो. इमरान, उपराजस्व अधिकारी सीएस कांडपाल, उपराजस्व निरीक्षक गंगादत्त पलड़िया, प्रमोद जोशी और पसतोला की ग्राम प्रधान खष्टी राघव उपस्थित थे।
