जब दुनिया ने युद्ध दिया तब भारत ने बुद्ध दिया : जयवीर सिंह

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

बुद्ध पूर्णिमा पर नवयुगारम्भ महोत्सव का आयोजन

लखनऊ, अमृत विचार। अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के अध्यक्ष भदंत शांति मित्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर धम्मचक्र प्रवर्तन द्वारा नवयुगारम्भ महोत्सव का आयोजन किया गया। प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बुद्ध प्रतिमा पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्ज्वलन के साथ इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।

जयवीर सिंह ने इस मौके पर कहा कि जब पूरा विश्व बारूद के ढेर पर बैठा है तब सभी पंथों के धर्मगुरुओं की महत्ता बढ़ जाती है। धर्मगुरुओं की कोशिशों से सामाजिक एकता भी स्थापित हो सकती है और मानव कल्याण की भावना को बढ़ावा मिल सकता है, क्योंकि हमें नहीं भूलना चाहिए कि जब दुनिया ने युद्ध दिया तब भारत ने बुद्ध दिया। उन्होंने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम की भावना के साथ हमें भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है।

डॉ. अभय कुमार जैन ने इस मौके पर कहा कि बुद्ध ने समाज को सत्य, अहिंसा, मानव कल्याण और सहिष्णुता का सन्देश दिया। उन्होंने कहा कि हमें बुद्ध की शिक्षाओं को अपनाकर राष्ट्रहित में काम करना चाहिए। भदंत शांति मित्र ने इस मौके पर कहा कि समाज के सभी पंथों के धर्मगुरुओं को मिलकर समाज में एकता का सन्देश देना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण में सहयोग देकर भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में कोशिश की जानी चाहिए। इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ. राकेश सिंह, महर्षि योगी संस्थान के अरुणेश, डॉ. धीरेन्द्र सिंह, हरगोविंद, भंते शील रतन, भंते देवानंद वर्धन, डीपी सिंह, सुशील जैन मोदी, प्रो. अवधेश कुमार चौबे और तरुनेश ने अपने विचार व्यक्त किये।

यह भी पढ़ें : फर्रुखाबाद : कनौज के एएसपी का वेतन रोका, गिरफ्तारी का वारंट जारी

संबंधित समाचार