फर्रुखाबाद : कनौज के एएसपी का वेतन रोका, गिरफ्तारी का वारंट जारी
पुराने मुकदमे में गवाही देने कोर्ट में नहीं हो रहे पेश
डीएम को वेतन रोककर रिपोर्ट देने का दिया आदेश
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। विशेष अदालत एससीएसटी के न्यायाधीश महेंद्र सिंह ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमे में गवाही देने न आने पर कन्नौज के अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार का वेतन रोकने का आदेश कन्नौज के डीएम को दिया है। एएसपी के खिलाफ अवमानना का नोटिस गैर जमानती वारंट भी जारी किया है। मुकदमे में 18 मई की तारीख लगाई गई है।
विशेष अदालत एससीएसटी में वर्ष 2007 से राज्य बनाम ओम प्रकाश मारपीट, बलवा व जाति सूचक गाली गलौज कर मुकदमा चल रहा है। उस समय अरविंद कुमार फर्रुखाबाद जिले में सीओ के पद पर तैनात थे और उन्होंने मुकदमे की विवेचना की थी। मुकदमे में गवाही होनी है। कोर्ट से कई बार सम्मन जारी कर कन्नौज के अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार को गवाही देने के लिए तलब किया, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए। बार-बार कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने पर न्यायाधीश ने कन्नौज के एएसपी को वेतन रोकने का आदेश कन्नौज के डीएम को दिया है। वहीं एएसपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट और अवमानना का नोटिस भी जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें : योगी को नहीं उड़ाना चाहिये व्हीलचेयर का उपहास : अखिलेश
