रुद्रपुर: लाखों की ठगी का मास्टमारंड गिरफ्तार
कई राज्यों को खंगालने के बाद हरिद्वार से घेराबंदी कर दबोचा
रुद्रपुर, अमृत विचार। एसटीएफ एवं साइबर क्राइम की टीम ने फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी के आरोपी को दबोचा है। थाना ट्रांजिट कैंप में ठगी के शिकार व्यक्ति की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर टीम ने सर्च अभियान शुरू किया था। आरोपी इतना शातिर था कि टीम को कई राज्यों के चक्कर कटवा दिए और आखिरकार हरिद्वार हाईवे पर टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी ललित मोहन जोशी ने बताया कि थाना ट्रांजिट कैंप के क्षेत्र निवासी समीर सैन ने तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात कॉलर द्वारा ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर अधिक मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर उससे 14 लाख रुपये की ठग लिए। इसके बाद कॉलर ने अपना मोबाइल बंद कर लिया।
टीम ने मोबाइल नंबर की पड़ताल की तो पता चला कि भगीरथपुरा थाना बाणगंगा इंदौर मध्य प्रदेश निवासी विजय चावला ने गेन्स मॉर ब्रोकिंग नाम से एक जीमेल आईडी बनाई और फर्जी तरीके से उसका संचालन कर कई प्रदेशों के लोगों को कॉल कर ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर अधिक मुनाफा कमाने का ऑफर दिया।
जांच में तस्दीक होने के बाद जब उसके जीमेल आईडी और अन्य आधुनिक तरीकों से लोकेशन खंगाली तो मास्टरमाइंड को इसकी भनक लग गई और विजय चावला बार-बार अपनी लोकेशन बदलता रहा। टीम ने कई प्रदेशों की पुलिस को सूचना पत्र भेज दिया है, ताकि मुख्य आरोपी के ठगी के शिकार लोगों की संख्या का आकलन हो सके।
