बरेली: निकाय चुनाव को लेकर संयुक्ता समद्दार ने की बैठक, माहौल बिगाड़ने वालों पर रहेगी कड़ी नजर

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। 11 मई को होने वाले चुनाव को लेकर आज बरेली की पूर्व कमिश्नर व चुनाव पर्यवेक्षक संयुक्ता समद्दार ने आज अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। जिसमें प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान उन्होंने बताया कि सभी को मिलकर पारदर्शिता पूर्वक, निष्पक्ष चुनाव को संपन्न कराना है। चुनाव को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। कर्मचारियों को ट्रेनिंग करा दी गई है। 10 मई को पोलिंग पार्टियां ड्यूटी कराने के लिए मतदान स्थल से रवाना हो जाएंगी। 11 मई को चुनाव संपन्न कराया जाएगा। 

साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल तैनात रहेगा। संवेनदशील व क्रिटिकल स्थानों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। निकाय चुनाव को लेकर सेक्टर जोन में क्षेत्र को बांटा गया है। तीन से पांच मतदान स्थलों पर एक एआरओ, एक सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पर एक जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। अति संवेनदशील व क्रिटिकल बूथों पर ज्यादा सतर्कता बरती जाएगी।

वहीं अगर किसी ने पहले माहौल को खराब करने का प्रयास किया तो ऐसे व्यक्ति पर खास नजर रहेगी। उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। सभी बूथ अभेद होंगे, केवल मतदाता ही उसके अंदर जा सकेगा। मतदाता को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसका खास ध्यान रखा जाएगा। महापौर पद के लिए 13 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। 80 वार्ड के लिए चुनाव संपन्न कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- बरेली: तोमर के दिल मे बसी बीजेपी, मेयर के मुस्लिम प्रत्याशी को वोट दें मुसलमान- मौलाना शहाबुद्दीन

संबंधित समाचार