काशीपुर: लखनऊ जा रही काशीपुर डिपो की बस में 8 बेटिकट यात्री मिले
काशीपुर, अमृत विचार। लखनऊ जा रही काशीपुर डिपो की बस में 8 यात्री बिना टिकट यात्रा करते मिले। डिपो अधिकारी ने कर्मचारियों का मार्ग बंद करने की बात कही है।
दरअसल अधिकारियों की अनदेखी के चलते सुर्खियों में रहने वाले काशीपुर रोडवेज डिपो की बसों में बेटिकट यात्री पकड़े जाने का सिलसिला लंबे समय से चल रहा है। शुक्रवार को काशीपुर डिपो की बस लखनऊ के लिए सवारियां लेकर निकली थी। रास्ते में फ्लाईओवर के पास पिथौरागढ़ डिपो की यातायात टीम ने बस रोककर चेकिंग की। जिसमें आठ यात्री महोली से सीतापुर तक बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए, जबकि बस में करीब 75 सवारियां थीं। पकड़े गए यात्रियों पर 35-35 रुपये का टिकट बनता है। इससे पूर्व पांच अप्रैल को रोडवेज डिपो की बस में हरिद्वार से लौटते समय भूतपुरी के पास देहरादून की यातायात टीम ने 6 सवारियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा था।
इसके अलावा काशीपुर डिपो की हरिद्वार से वापस आ रही थी बस में भी एक यात्री बिना टिकट यात्रा करते पाया गया। 4 अप्रैल की रात भी काशीपुर डिपो की दिल्ली से लौट रही बस में काठगोदाम डिपो की यातायात टीम ने चेकिंग की तो 26 यात्रियों में से 7 सवारियां बिना टिकट यात्रा करते मिलीं। मार्च में भी काशीपुर डिपो की बस में टनकपुर डिपो की यातायात टीम ने 17 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े थे। आए दिन काशीपुर डिपो की रोडवेज बसों में बेटिकट यात्री पकड़े जाने के बावजूद अधिकारियों की नींद टूटने का नाम ले रही है।
लखनऊ जाने वाली डिपो की बस में 8 बेटिकट यात्री पकड़े जाने का मामला संज्ञान में आया है। कर्मचारियों का मार्ग बंद कर दिया गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इससे पूर्व के मामलों में जांच चल रही है।
-देशराज अंबेडकर, सहायक महाप्रबंधक, रोडवेज डिपो काशीपुर
