बरेली: एयरफोर्स की बाउंड्री से डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर बनेगा तालाब

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

परतापुर जीवन सहाय और नगरिया कलां गांव के नाले से निकल रहे पानी का मामला

बरेली, अमृत विचार : परतापुर जीवन सहाय और नगरिया कलां गांव से निकलने वाले नाले के पानी एयरफोर्स की चहारदीवारी के पास जाने से रोकने के इंतजाम का लिए गए हैं। चहारदीवारी से करीब 150 मीटर पहले तालाब बनाकर नाले का पानी छोड़ा जाएगा। इसके लिए दोनों ही गांव के प्रधानों से वार्ता होने के साथ तालाब की खुदाई मनरेगा श्रमिकों से कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: महिला को अश्लील मैसेज भेजे, रिपोर्ट दर्ज

शनिवार को डीपीआरओ ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। पिछले दिनों एडीओ पंचायत ने निरीक्षण किया था। नाले के पानी की निकासी न होने पर दोनों ही गांव के ग्रामीणों ने पानी एयरफोर्स स्टेशन की चहारदीवारी की तरफ खोल दिया है। नींव तक पानी पहुंचने के कारण जहां चहारदीवार खराब हो रही है और पानी का रिसाव हवाईपट्टी तक पहुंचने से रनवे खराब होने लगा।

वायुसेना के अधिकारियों ने पिछले दिनों सीडीओ को पत्र भेजकर दोनों गांवों के नालों के पानी से हो रही परेशानी से अवगत कराया था। डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि एयरफोर्स की सुरक्षा दीवार से सटे नाले को करीब डेढ़ सौ मीटर और बनाकर तालाब तक ले जाने की योजना है।

ये भी पढ़ें - बरेली अमृत सरोवर : बीडीओ और पंचायत सचिवों को नोटिस

संबंधित समाचार