लखनऊ: डीआरएम ने किया दिलकुशा केबिन से ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
लखनऊ/अमृत विचार। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग, ट्रांसपोर्टनगर स्टेशनों चल रहे कार्यों और भावी योजनाओं को लेकर रविवार को उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक एसके सपरा ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दिलकुशा केबिन से लखनऊ स्टेशन के मध्य, ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण किया।
लखनऊ स्टेशन पर रेलवे के निर्माण विभाग की ओर से किए जा रहे यार्ड री मॉडलिंग कार्य के तहत फ़ोर लेन आगमन और निकास का कार्य भी चल रहा है। डीआरएम ने दिलकुशा स्थित लेवल क्रासिंग संख्या 212 से लेकर लखनऊ स्टेशन तक पैदल निरीक्षण करते हुये फ़ोर लेन के कार्य में आने वाले अतिक्रमण,तकनीकी दिक्कतें अवरोधों को बारीकी से परखा। कार्यो में तेजी लाने के लिए समस्याओं को दूर करने की प्रक्रियाओं पर मंथन किया।

डीआरएम ने संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को कई आवश्यक सुझाव और निर्देश भी दिये। मंडल रेल प्रबंधक ने इस कार्य को वर्तमान वित्तीय वर्ष 23-24 के तहत पूरा करने की बात कही। इसके बाद डीआरएम ने ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचकर नए रेल ओवर ब्रिज और ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन के बीच चल रहे कार्यों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि भावी समय में ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन पर लांगर लूप लाइन का कार्य प्रस्तावित है भविष्य में इस स्टेशन को पार्सल हब स्टेशन के रूप में विकसित किये जाने की योजना है।
इस पर रेल मंत्रायल और मुख्यालय मंथन कर रहा है, इसके अलावा बाईपास लाइन पर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन को विकसित कर, भविष्य में यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं की योजना को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गहन चर्चा कर कई निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ मुख्य परियोजना प्रबंधक निर्माण वी. के. पाण्डेय, मुख्य परियोजना प्रबंधक ( गतिशक्ति यूनिट) लखनऊ मण्डल वी. एस. यादव समेत मंडल केअधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-Railway News: बदहाल हालात में पूर्वोत्तर रेलवे का सिटी स्टेशन, सुविधाएं नदारद, समस्याओं का अंबार, देखें तस्वीरें
