जापान के स्कूल में गैस की गंध के बाद 50 से अधिक छात्र बीमार, अस्पताल में भर्ती
ओसाका। जापान के याओ के कमेई एलीमेंट्री स्कूल में गैस की गंध आने के बाद 50 से अधिक छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्योडो न्यूज ने सोमवार को यह जानकारी दी। स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 09:00 बजे ओसाका प्रान्त में प्राथमिक विद्यालय में गैस की गंध की सूचना मिली थी।
पूर्वाह्न 11:00 बजे तक गंध अभी भी मौजूद थी और गैस रिसाव की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। गंध का पता चलने के बाद बच्चों को स्कूल के प्रांगण में ले जाया गया, जहां कई दर्जन लोगों ने अस्वस्थ महसूस करने की शिकायत की।
क्योडो न्यूज ने कहा कि कम से कम 51 बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं। सभी बच्चे होश में थे और उनकी सेहत को कोई खतरा नहीं था। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्थानीय अधिकारियों द्वारा गंध के निकलने की जगह की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें:- नेपाल पुलिस ने गैरकानूनी तरीके से नागरिकता हासिल करने के आरोप में तीन महिलाओं समेत 10 भारतीयों को किया गिरफ्तार
