कश्मीर में भूकंप के हल्के झटके, कोई हताहत नहीं
श्रीनगर। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों में सोमवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.1 मापी गयी। भूकंप का केन्द्र 34़ 16 उत्तर में और 74़ 56 पूर्व में था।
कुछ पलों के लिए भूकंप के तेज झटके श्रीनगर और कश्मीर घाटी के अन्य भागों में महसूस किए गए। दोपहर दो बजकर 28 मिनट पर आए भूकंप बारामूला के पूर्वोत्तर में 10 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप के कारण पानी में कुछ स्थानों पर लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप से जान-माल के हानि की कोई खबर नहीं है।
ये भीप ढ़ें : पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान कदाचार, चार मामले दर्ज
