Gorakhpur News: गोरखपुर में धर्म परिवर्तन कराने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोरखपुर। गोरखपुर जिले की गगहा थाना पुलिस ने कथित रूप से गरीबों और कमजोर वर्ग के लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रभावित करने के आरोप में सोमवार को यहां एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार गगहा थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव के सुभाष राणा ने सोमवार को कथित रूप से गरीब लोगों को प्रभावित करने और आकर्षक प्रस्ताव देकर उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रभावित किया। 

पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अरुण कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि “हमें जानकारी मिली कि गिरधरपुर गांव निवासी सुभाष राणा कथित रूप से गरीब लोगों को हिंदू धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तित करने के लिए आकर्षक प्रस्ताव दे रहा है और गरीब और बीमार लोगों को यीशु के नाम पर ठीक करने का प्रलोभन भी दे रहा है।’’ 

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ उप्र धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) समेत अन्‍य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक बड़े सफेद प्लास्टिक के डिब्बे में तीन पवित्र बाइबल तथा केरल से संबंधित एक किताब बरामद की है। 

यह भी पढ़ें:-Farrukhabad News: फर्रुखाबाद में 60 पेटी अवैध शराब बरामद, एक गिरफ्तार

संबंधित समाचार