श्रावस्ती: प्रसव के दौरान महिला का पेट चीरकर कई टुकड़ों में काटकर बच्चे को निकाला, पति को भी दुतकारा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ/श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यहां के नर्सिंग होम में एक महिला के पेट में पल रहे करीब आठ माह के बच्चे को प्रसव के दौरान अनट्रेंड डॉक्टरों ने काटकर बाहर निकाला गया। जिसकी तस्वीरें आपको दिखाना नामुमकिन है।

मामला श्रावस्ती के थाना कोतवाली भिनगा का बताया जा रहा है। यहां नई बाजार स्थित पुरानी दीवानी कचहरी की बिल्डिंग में एक निजी नर्सिंग होम है। यहां एक महिला को 3 दिन तक भर्ती रखा गया। इसके बाद आखिरी दिन प्रसव के दौरान बच्चे को टुकड़े-टुकड़े में पेट से काटकर निकाला। इससे बच्चे की मौत हो गई और महिला की हालत नाजुक है।

वहीं इस नर्सिंग होम पर आरोप है कि फर्जी तरीके से यहां महिलाओं का प्रसव कराया जाता है, जबकि यहां पर सिर्फ मरीजों का इलाज करने की इजाजत है। वहीं इस घटना के बाद पति रिंकू ने आरोप लगते हुए कहा कि उसके मामले में सुनवाई नहीं हो रही है। वो अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। 

इसी तरह के फर्जी नर्सिंग होम में एक और बच्चे की जान जा चुकी है। उसने कहा कि मेरे बच्चे के टुकड़े-टुकड़े करके बाहर निकाला गया। सीएमओ डॉक्टर शारदा प्रसाद तिवारी ने बताया कि मामले की जांच कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-Etawah News : थम गया चुनाव प्रचार, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन ने कसी कमर

संबंधित समाचार