लखनऊ : रिवरफ्रंट व जनेश्वर मिश्र पार्क में सिंचाई में लापरवाही, अधिकारियों व ठेकेदारों को फटकार
अमृत विचार, लखनऊ । गोमती रिवरफ्रंट व जनेश्वर मिश्र पार्क में लगे पेड़-पौधों की सिंचाई में लापरवाही पाई गई। इस पर उपाध्यक्ष ने अधिकारियों व ठेकेदारों को फटकार लगाई। एक सप्ताह में सुधार की चेतावनी दी है। उपाध्यक्ष ने मंगलवार को गोमती रिवरफ्रंट व जनेश्वर मिश्र पार्क की समीक्षा की। यहां लगे पेड़-पौधों की सिंचाई में लापरवाही मिली। इस पर संंबंधित अधिकारियों के साथ ठेकेदारों को फटकार लगाई। साथ ही एक सप्ताह का समय देकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की चेतावनी दी है। कहा, हर माह औद्यानिकीकरण कार्यों का सत्यापन करेंगे।
11 मई से सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक पार्क खुलेंगे रहेंगे। कहा, 20 मई को स्वयं निरीक्षण करेंगे। खामी मिली तो ठेकेदारों पर जुर्माना व अधिकारी-कर्मचारी पर कार्रवाई करेंगे। निर्देश दिये कि औद्यानिकीकरण कार्यों का एक व्हाट्सग्रुप बना लिया जाए। जिसमें अधिकारी व ठेकेदारों को जोड़ा जाए। ठेकेदारों द्वारा स्थल पर प्रतिदिन किये जाने वाले कार्यों की फोटो व विवरण साझा की जाए और इसी आधार पर मॉनीटरिंग कराएं, जिससे कि माॅनिटरिंग के साथ ही समयबद्ध तरीके से कार्यों का निस्तारण सुनिश्ति कराया जा सके। बैठक में अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, विशेष कार्याधिकारी प्रिया सिंह, अधीक्षण अभियंता एके सिंह व सहायक उद्यान अधिकारी कर्ण सिंह रहे।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : जीजीआईसी में नये सत्र में नया सवेरा कार्यक्रम शुरू
