काशीपुर: उमराह करने सऊदी अरब गए युवक की संदिग्ध हालात में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। उमराह करने सऊदी अरब गए काशीपुर के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मौत की सूचना मिलने पर परिजन शव लेने सऊदी अरब रवाना हो गए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि मामले में सऊदी अरब पुलिस ने मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

जमीयत उलमा काशीपुर के जनरल सेक्रेटरी अली अनवर एडवोकेट के बड़े भाई जफर मलिक का मलिक एक्सपोर्ट्स के नाम से व्यवसाय है। 26 अप्रैल को वह अपनी पत्नी, दो बेटे अखलद मलिक व अशहद मलिक एवं लड़की लुबाबा मलिक के साथ उमराह के लिए रवाना हुए थे। परिवार के सभी सदस्य शुक्रवार को मक्का से मदीना पहुंचे थे।

अली अनवर एडवोकेट ने बताया कि रविवार को 17 वर्षीय अखलद मलिक ने मदीना स्थित मस्जिदे नब्वी में मगरिब की नमाज़ अदा की। इसके बाद अखलद की तबियत बिगड़नी शुरू हो गई। उसे नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी हालत को देखते हुए मदीना के हायर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

इस दौरान इलाज के दौरान उसकी अचानक मौत हो गई। बताया कि वहां डॉक्टरों का मानना है कि अखलद के जिस्म के पार्ट्स ने काम करना बंद कर दिया था। इसलिए उसकी सेहत में सुधार नहीं हो पाया। मौत की सूचना पर अखलद के ममेरे भाई मौलाना ताहिर कासमी एवं ज़फर मलिक के दूसरे भाई अतहर मलिक सऊदी अरब के लिए रवाना हो गये हैं।

अली ने बताया कि सऊदी की पुलिस अखलद की मौत की वजह जानने में जुटी है। जिसके कारण सभी औपचारिकताएं होने के बाद मृतक का शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मृतक व अन्य को बुधवार को काशीपुर वापस लौटना था, लेकिन उससे पहले मौत की सूचना आ गई। मृतक ने इसी वर्ष डीपीएस मुरादाबाद से इंटर की परीक्षा दी थी। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम है।3

 

संबंधित समाचार