Haldwani News: धार्मिक अवस्थापना को ध्वस्त करने गई वन विभाग व ग्रामीणों में तनातनी, भारी संख्या में पुलिस तैनात
हल्द्वानी, अमृत विचार। धार्मिक अवस्थापना को ध्वस्त करने को लेकर वन विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। धार्मिक अवस्थापना तोड़ने की सूचना पर दर्जनों लोग इकठ्ठा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की। फिलहाल खबर लिखे जाने तक हंगामा जारी था।
तराई केंद्रीय वन डिवीजन की हल्द्वानी रेंज के अंतर्गत गोरा पड़ाव के जंगल में एक धार्मिक अवस्थापना है। बुधवार की देर शाम वन विभाग की टीम इस अवस्थापना को ध्वस्त करने पहुंची। जिसकी सूचना ग्रामीणों को लग गई।
कुछ ही देर में दर्जनों ग्रामीण इकठ्ठा होकर विरोध शुरू कर दिया। वन विभाग टीम ने इसकी सूचना आला अधिकारियों और पुलिस को दी।
सूचना पर एसडीएम मनीष सिंह और सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन लोग वन विभाग की टीम को हटाने की जिद पर अड़े रहे। फिलहाल देर रात तक हंगामा जारी था।
