रुद्रपुर: Iphone लोन कराने के नाम की धोखाधड़ी 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

दस्तावेजों का दुरुपयोग कर खरीद डाले दो महंगे मोबाइल

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज 

रुद्रपुर, अमृत विचार। दिनेशपुर निवासी एक व्यक्ति से आईफोन लोन कराने के नाम पर खरीदार के दस्तावेज लगाकर दो महंगे मोबाइल खरीदने का मामला सामने आया है। पीड़ित की याचिका पर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ग्राम रामबाग दिनेशपुर निवासी शिवपद सरकार ने बताया कि उसने दो आईफोन क्रय करने के लिए घर के सामने स्थित दुकानदार वरुण कुमार निवासी प्रेमनगर बृज घाट हापुड़ से संपर्क किया जो कि उसका पहले से ही परिचित था।

जब उसने दुकानदार से आईफोन लोन करवाने की बात कही तो 19 जनवरी 2023 को वरुण रुद्रपुर मॉल स्थित आईक्रिस्ट दुकान लेकर पहुंचा और रजत तरफदार उर्फ गोपाल निवासी मीराबेल रजाई सेंटर के समीप दिनेशपुर से मुलाकात करवाई। जिस पर दुकानदार द्वारा उससे आधार कार्ड, पैन-कार्ड लिया और 4800 रुपये का गुगल पे भुगतान करने के बाद बताया कि उसकी सिविल ठीक नहीं है और गुगल पे की रकम वापस कर दी। मगर दस्तावेज अपने पास ही रखे।

10 मार्च 2023 को एचडीएफसी बैंक की मुख्य ब्रांच दिल्ली से कॉल आया और बताया गया कि उसने 1.50 लाख रुपये के दो आईफोन लोन करवाए हैं। जिसकी मासिक किस्त सात हजार रुपये है। लोन की किस्त चुकता करें। जिसे सुनकर वह हैरान रह गया। जब मामले की पड़ताल की तो तब उसे धोखाधड़ी का पता चला।

जब इस संबंध में आरोपियों से पूछा तो वह आनाकानी करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। इस संबंध में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में उन्हें न्यायालय की शरण में जाना पड़ा।