रुद्रपुर: खेत की मेड़ काटने के विवाद में रिपोर्ट दर्ज
बुधवार को हुई थी दोनों पक्षों में जमकर मारपीट
पुलिस ने पिस्टल की सीज, मामले की जांच शुरू
रुद्रपुर, अमृत विचार। कोतवाली इलाके के गांव अमर में खेत की मेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। लाइसेंसी पिस्टल को सीज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव अमरपुर निवासी दलीप सिंह ने तहरीर देकर बताया था कि गांव अमरपुर में उनकी कृषि भूमि है। बराबर में मनी मोहन विश्वास निवासी टीवीएस शोरूम दिनेशपुर का भी खेत है। आरोप था कि मनी पिछले कुछ दिनों से खेत की मिट्टी खोद रहा था। जिससे खेत की दोनों सीमाएं बेहद कमजोर हो गई थी। शिकायत पर राजस्व विभाग ने मिट्टी कटान पर रोक लगा दी थी।
आरोप था कि बुधवार की सुबह 8 बजे एक बार फिर आरोपी ने अपने खेत की मिट्टी कटान शुरू कर दी, जिससे उसके खेत की मेढ़ कमजोर और काफी पतली हो गई। विरोध किया तो मनी मोहन विश्वास, सुरेश विश्वास, रेनू रानी, चंद्र मंडल सहित दो अन्य व्यक्ति हथियारों से लैस होकर आए और जबरन जेसीबी से मिट्टी का कटान करने लगे। विवाद होने पर हमलावरों ने पहले धारदार हथियार से हमला करने का प्रयास किया।
बाद में आरोपी मनी विश्वास ने पिस्टल निकालकर गोली चलाने का प्रयास किया। मगर, धक्का-मुक्की के कारण पिस्टल नीचे गिर गई और ग्रामीणों की आती भीड़ को देखकर सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। शिकायतकर्ता का कहना था कि मौके पर पड़ी पिस्टल, एक मोबाइल को उठाकर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।
